मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की जाभागुढ़ी पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के तहत संचालित आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड सखी मंडल की दीदियों की ओर से द्वितीय वार्षिक आमसभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया मोहन किस्कू व मरियम टुडू, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार व सुब्रता कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. आमसभा में महिलाओं ने अपने संकुल संगठन के पिछले एक वर्ष का लेखा-जोखा, आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया और सखी मंडल से जुड़ी महिलाओं ने अपनी सफलता के बारे में जानकारी दी. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैडर, बेस्ट समूह व ग्राम संगठन को सम्मानित किया गया. मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक देवेंद्र कुमार ने जेएसएलपीएस की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. कहा कि छूटे हुई दीदियों को समूह से जोड़ना, स्वावलंबी बनाना व उन्हें सशक्त करने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की जरूरत है. मौके पर पंसस समोली हांसदा, मो. ताहीर समेत पांच सखी मंडल की दीदियां मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

