प्रमुख संवाददाता, देवघर : श्रावणी मेला के दौरान देवघर में लाखों की संख्या में रोजाना श्रद्धालुओं का आगमन होता है. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि है. उन्हें सहज, सुलभ और सुरक्षित तरीके से जलार्पण कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसलिए कांवरिया रूट लाइन, कांवरिया पथ और बाबा मंदिर सहित पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और जलार्पण की पुख्ता व्यवस्था करें. यह निर्देश डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को समाहरणालय में श्रावणी मेला की तैयारियों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा के अलावा स्वच्छता, विश्राम, पेयजल, बिजली ,पानी, शौचालय, स्नानागार, यातायात और स्वास्थ्य से संबंधित सारी व्यवस्था पुख्ता रहे. इसके लिए सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर तैयारियों को समय पर अंतिम रूप दें, ताकि मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. डीसी ने कहा कि सिर्फ श्रावणी मेला ही नहीं, भादो मेला को भी ध्यान में रखकर बेहतर व्यवस्था बनायें.
तैयारी में कोई कमी नहीं रहे, सभी विभाग मिलकर दें अंतिम रूप
डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेला के दौरान अपने-अपने विभागों की तैयारी में कोई कमी नहीं रखें. आपसी समन्वय से मिलकर तैयारी को अंतिम रूप दें. कांवरिया पथ पर महीन बालू बिछाव, विद्युत व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, साफ-सफाई, आवासन, रुटलाइन में पंडाल निर्माण, पेयजल, शौचालय, स्नानगृह, साज-सज्जा सहित अन्य कार्यों को और भी बेहतर बनायें. सभी अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को डीसी ने कहा कि सभी अपने-अपने विभाग को पत्राचार कर मेले से जुड़ी आवंटन राशि मंगा लें. उन्होंने श्रावणी मेला-2025 को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को एक्शन प्लान तैयार करके डीसी कार्यालय को भेजने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बेहतर प्रबंधन और आपसी समन्वय के साथ कार्य को अंतिम रूप दें. किसी भी स्तर से तैयारी में कोई लापरवाही नहीं हो.
बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, मंदिर प्रभारी सह एसडीओ रवि कुमार, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, डीटीओ शैलेश प्रियदर्शी, एनडीसी, डीपीआरओ, डीएसपी ट्रैफिक, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत संचरण प्रमंडल, कार्यपालक अभियंतापथ प्रमंडल मनोज कुमार महतो, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, एपीआरओ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व डीएमएफटी सदस्य मौजूद थे.हाइलाइट्स
राजकीय श्रावणी मेला-2025 की तैयारी की डीसी ने की समीक्षा, दिये निर्देशबैठक में डीसी ने अधिकारियों को दिया निर्देश :
श्रद्धालुओं को दें मैक्सिमम सुविधा, सुरक्षा और करें सुगम जलार्पण की व्यवस्थामेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, आवासन की सुविधा को बेहतर बनायें
शहरी क्षेत्रों में साज-सज्जा और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ करेंश्रावणी मेला के साथ भादो मेला की भी तैयारी कर लेंसुरक्षा की दृष्टिकोण से मेला क्षेत्र की निगरानी, यातायात व्यवस्था और पार्किंग की सुविधा पर विशेष फोकस करें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है