13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मूर्ति विसर्जन के समय नहीं किया जायेगा रूट में परिवर्तन, डीजे पर रहेगा प्रतिबंध

रिखिया थाना में शांति समिति की बैठक हुई, जिसमें मेला कमेटी के सदस्यों व गणमान्य लोगों ने दुर्गा पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की. बीडीओ ने कहा कि मेले में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी.

प्रतिनिधि, मोहनपुर. रिखिया थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक बीडीओ संतोष कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें थाना प्रभारी वीरेंद्र उरांव व पुलिस निरीक्षक कृष्णानंद सिंह मौजूद रहे. इस दौरान क्षेत्र से आये हुए मेला कमेटी के सदस्य, गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्गा पूजा को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बीडीओ ने कहा कि मंदिर व पंडालों में प्रवेश और निकास द्वार अनिवार्य रूप से होना चाहिए. मंदिरों में इमरजेंसी लाइटिंग लगे रहना चाहिए व मूर्ति विसर्जन के समय रूट परिवर्तन नहीं किया जायेगा, साथ ही डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मेला में मिठाई व्यवसाय व दुकानदारों को शुद्धता पर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का ध्यान रखें और मिठाई में किसी प्रकार की मिलावट नहीं करें. अगर मेले की मिठाई खाने से किसी की तबीयत बिगड़ती है तो दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में भाजपा नेता मिथलेश सिन्हा, मुखिया मुकेश कुमार, मुखिया विष्णु महतो, धनेश्वर यादव, पूर्व मुखिया अमर पासवान, रंजीत कुमार, रोहित राव, सुमित राव, महानंद ठाकुर, मो सगीर, शिवशंकर तांती समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel