21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुस्थली में हुआ राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम

कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के राष्ट्रीय गीत से तथा अंत राष्ट्रीय गान से हुआ

मधुपुर. प्रखंड के सलैया स्थित मधुस्थली शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय युवा संसद योजना का चौथा सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारतीय संसदीय पद्धति की एक रुपरेखा संस्थान के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष के रूप सुधांशु कुमार, सत्ता पक्ष के नेता व प्रधानमंत्री के रूप में रवि कुमार पंडित, मार्शल के रूप में अभिषेक कुमार, सेक्रेटरी जनरल शिवानाथ सोरेन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सत्ता पक्ष से अभिजीत कुमार, नीतीश कुमार, श्रीकांत मंडल, निशु कुमारी, स्वास्तिका कुमारी, दुलार टुडू , सुहानी हेंब्रम व मनस्वी मणि थे. वहीं, विपक्ष से अनुज कुमार मंडल, प्रणव मंडल, पिंकी कुमारी, नंदनी कुमारी व सौरव कुमार थे. विदेशी प्रतिनिधि शिवम कुमार व कपिल प्रेस और मीडिया से अंजलि कुमारी, सनोवर फातिमा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. संसदीय पद्धति के अनुरूप ही कार्यक्रम का प्रारंभ भारत के राष्ट्रीय गीत से तथा अंत राष्ट्रीय गान से हुआ. मौके पर एमसीकेवी ग्रुप ऑफ संस्थान के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ पार्थ सारथी चक्रबोर्ती, संस्थान के प्राचार्या डॉ. जॉली सिन्हा, व्याख्याता बिनिता श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र जायसवाल समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel