संवाददाता, देवघर : सावन, भादो व अढ़इया मेला संपन्न होते ही बाबा मंदिर में शीघ्रदर्शनक कूपन की कीमत पूर्व की तरह आधी कर दी गयी है. अब भक्तों को प्रति व्यक्ति 600 रुपये की जगह केवल 300 रुपये ही चुकाने होंगे. मंदिर प्रशासक सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के आदेश पर गुरुवार से यह व्यवस्था लागू कर दी गयी. कूपन की कीमत कम होते ही इसका असर भी साफ दिखा. आम से लेकर खास कतार तक भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. आम कतार में अधिक ठेलमठेल नहीं होने से दिनभर भक्तों को गर्भगृह तक कतारबद्ध जलार्पण कराने की व्यवस्था जारी रही. इसका असर यह हुआ कि बाबा मंदिर का पट शाम 6:15 बजे तक बंद हुआ. गुरुवार को मंदिर का पट सुबह चार बजे खुला. पुजारी विनोद झा ने सभी पारंपरिक दैनिक पूजा संपन्न कराने के बाद 5:45 बजे से आम भक्तों के लिए पूजा प्रारंभ की. कतार का संचालन मानसरोवर हनुमान मंदिर से किया गया. पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने बाबा भोलेनाथ सहित अन्य मंदिरों में जलार्पण किया. वहीं 5385 श्रद्धालुओं ने कूपन व्यवस्था के तहत जलार्पण का लाभ उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

