22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर : सड़क कालीकरण में राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं : सांसद

मधुपुर के बावन बीघा में सांसद ने किया प्रेस वार्ता

मधुपुर. शहर के बावन बीघा स्थित एक होटल सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने शनिवार को कहा कि मधुपुर शहरी क्षेत्र में सड़को कालीकरण की इनदिनों बहुत चर्चा हो रही है. इन कार्यों में स्थानीय विधायक सह मंत्री व राज्य सरकार का किसी भी प्रकार का योगदान नहीं है. राज्य सरकार ने सड़क कालीकरण के लिए कोई राशि नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि यह राशि केंद्र सरकार की है और सभी सड़क कालीकरण, नाला निर्माण, बस स्टैंड निर्माण पार्क निर्माण, मार्केट निर्माण, सौंदर्यीकरण आदि कार्य इसी से कराया गया है. कहा कि शहर में जितने भी विकास कार्य हो रहा है वह 13 वें 14 वें और 15वें वित्त के पैसे से किया गया है. उन्होंने कहा कि पीसीसी पक्की सड़क के उपर कालीकृत सड़क निर्माण का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन मधुपुर में नियमों का उल्लंघन कर ऐसे कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सड़क कालीकरण समेत अन्य शहरी विकास कार्यों में व्यापक अनियमित बढ़ाने की शिकायत मिली है. विकास संबंधी निगरानी का अध्यक्ष होने के नाते संबंधित विभाग की केंद्रीय टीम से गत पांच वर्षों में किये गये कार्यों की जांच की मांग किये है. जल्द ही देवघर, मधुपुर, गोड्डा, महागामा में केंद्रीय जांच टीम आयेगी. विकास कार्यों के जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है. सांसद ने कहा कि इसमें दोषी सभी लोगों व संलिप्त अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि ला-ओपाला कारखाना की 230 कट्ठा जमीन उद्योग को ही जायेगा. यदि कोई उद्योग नहीं लगता तो सभी जमीन मूल रैयतों को वापस जायेगा. किसी कीमत पर एसपीटी एक्ट का उल्लंघन नहीं होने दिया जायेगा. कहा कि ला-ओपाला प्रबंधन यदि उस जमीन पर कॉलोनी बनाना चाहते है, तो वे भूल का शिकार है. इसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट, हाइकोर्ट जहां जाना होगा तो जायेंगे. एसपीटी एक्ट का उल्लंघन करने वाले सबके ऊपर एफआईआर होगा, सभी जेल जायेंगे. वे पार्टी जिलाध्यक्ष की भतीजी के विवाह उत्सव में शामिल होने आये थे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, हेमंत नारायण सिंह, संजय यादव, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, गुड्डू दुबे, संतोष, गोपी वर्मन आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर के बावन बीघा में सांसद ने किया प्रेस वार्ता

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel