7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है मध्य विद्यालय मारगोमुंडा

मारगोमुंडा प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मारगोमुंडा में पिछले कई महीने से दो शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा

मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मारगोमुंडा में पिछले कई महीने से दो शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहा है. बताया गया कि स्कूल में 360 छात्र नामांकित हैं, जिसके एवज में विद्यालय में दो शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रमोलेश्वर पांडेय और प्रमोद कुमार गुप्ता पदस्थापित है. वहीं अक्तूबर माह में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भी सेवानिवृत हो जायेंगे. ऐसे में अगले माह से विद्यालय में महज एक ही शिक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता ही रह जायेगा. विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर शुक्रवार को विद्यालय में अध्यनरत छात्रों के अभिभावक सह ग्रामीण गंगाधर मंडल, हलीम मिया, छोटन पांडेय, मंतोष तूरी, नूरजहां बीबी, कुसुम कुमारी, रेखा देवी, आशा देवी, सुभाषी देवी, शाबर खातुन, अनिता कुमारी, कल्याणी देवी, संगीता देवी, सोनी देवी, सुनीता देवी, बुधनी देवी, यशोदा देवी, पूनम देवी, पिंकी देवी, रीना देवी, ओसित चंद्र आदि विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में शिक्षकों की कमी के छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं, ग्रामीणों ने कहा कि मारगोमुंडा मध्य विद्यालय इलाके के सबसे पुराने मध्य विद्यालय में से एक है, लेकिन इसकी सुध लेनेवाला कोई नहीं है. इसके कारण विद्यालय की स्थिति दयनीय हो रही है. विद्यालय में नामांकित छात्र-छात्राओं के अभिभावक समेत ग्रामीणों ने विद्यालय में विषयवार शिक्षक की पदस्थापना करने की मांग की है. इस संबंध में प्रभारी प्रधानाध्यापक चंद्रमोलेश्वर पांडेय ने कहा कि विद्यालय में कार्यरत एक के बाद एक शिक्षक सेवानिवृत हो गए. जिसके चलते विद्यालय में शिक्षक की कमी हो गयी है. इसके बाद अक्तूबर माह में वे भी सेवानिवृत हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel