मधुपुर. शहर के सीताराम डालमिया रोड स्थित खेड़िया धर्मशाला में सोमवार को भाजपा मधुपुर विधानसभा स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सचिन रवानी ने की. 11 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन को लेकर इस बैठक में जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल महामंत्री शामिल हुए थे. मौके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि यह बैठक राज्य सरकार के प्रदेश के प्रति उदासीनता के विरोध में प्रखंडस्तरीय धरना-प्रदर्शन करने को लेकर थी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विरोध व सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने को लेकर थी. मौके पर जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया, नगर अध्यक्ष रवि रवानी, मनोहर चौधरी, दिलीप यादव, गोपी बर्मन, संतोष शर्मा, मोहन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

