7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद के पार्थिव शरीर के साथ आज निकाली जायेगी यात्रा, टंडेरी घाट में होगा अंतिम संस्कार

मधुपुर के पतरो नदी के टंडेरी घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा

मधुपुर. लद्दाख से सियाचिन ग्लेशियर के बर्फीली चोटियों पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए प्रखंड क्षेत्र के कजरा गांव का सपूत नीरज कुमार चौधरी (24) का शव गुरुवार अहले सुबह तक गांव पहुंचेगा. जवान के घर वालों ने बताया कि इसके बाद पिपरासोल के दुबे मंडा के निकट से करीब छह किलोमीटर दूरी तय कर शव यात्रा गांव पहुंचेगी. इसके बाद गुरुवार को ही गांव से कुछ दूरी पर स्थित पतरो नदी के टंडेरी घाट में अंतिम संस्कार किया जायेगा. इधर, सेना की एक कंपनी बुधवार शाम को मधुपुर पहुंच चुकी है. शव यात्रा की तैयारी और रूट चार्ट की जानकारी ली. वहीं, मधुपुर अंचलाधिकारी यामुन रविदास भी जवान के घर पहुंचे और शव यात्रा के लिए रूट की जानकारी ली. साथ ही सड़क का भी निरीक्षण किया. बताया जाता है कि नीरज का शव बुधवार शाम को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंच गया है. रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व राज्यपाल संतोष गंगवार आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इसके बाद जवान के शव को रामगढ़ स्थित सेना का कैंप ले जाया जायेगा. वहां से मधुपुर के लिए निकलेगी. बताते चले कि सोमवार रात को हिमस्खलन से सियाचिन में पेट्रोलिंग के दौरान नीरज समेत तीन जवान शहीद हो गये थे. इसकी जानकारी घरवालों को मंगलवार को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel