12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : देशभर के विशेषज्ञों ने मधुमेह के नवीन उपचारों पर किया गया मंथन

रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) के झारखंड चैप्टर के तत्वावधान में मेहर गार्डेन में आयोजित तीन दिवसीय जेएचसीओएन-2026 कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हो गया.

संवाददाता, देवघर : रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआइ) के झारखंड चैप्टर के तत्वावधान में मेहर गार्डेन में आयोजित तीन दिवसीय जेएचसीओएन-2026 कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हो गया. सम्मेलन के अंतिम दिन भी अकादमिक गतिविधियों जारी रहीं. देश के विभिन्न हिस्सों से आये प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञों ने अपने व्याख्यानों के माध्यम से मधुमेह के नवीन उपचार, रोकथाम और जागरुकता पर गहन विचार साझा किये. सम्मेलन के राष्ट्रीय वक्ताओं में डॉ विनोद मित्तल, डॉ ब्रजमोहन, डॉ संतोष कुमार, डॉ आकाश पाणिग्रही, डॉ विजय, डॉ शैवाल गुहा, डॉ सुभाष कुमार, डॉ रंजीत खटवा, डॉ हरी महापात्रा सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपने सत्र में जानकारी साझा किये. उन्होंने डायबिटीज मरीजों के पोषण प्रबंधन, नयी तकनीकों, मोटापे से जुड़ी जटिलताओं और उनके समाधान के बारे में बताया. देवघर एम्स के मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने टाइप-वन डायबिटीज के मरीजों से संवाद कर उन्हें लंबे समय तक स्वस्थ रहने के उपाय बताये. विधायक सुरेश पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. आयोजन समिति की ओर से उन्हें स्मारिका, शॉल, बाबा मंदिर का प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. बाद में विधायक ने टाइप- वन डायबिटीज मरीजों को स्मार्ट वॉच भेंट की, ताकि वे अपनी दैनिक शारीरिक गतिविधियों पर नियमित नजर रख सकें. देवघर एम्स की डॉ आयशा जूही ने ब्लड शुगर नियंत्रण में पर्याप्त नींद की भूमिका पर जानकारी दी. वहीं झारखंड के प्रमुख वक्ताओं में डॉ यूके ओझा, डॉ अरविंद आर्य, डॉ सुधीर कुमार, डॉ रामकुमार, डॉ गगन गुंजन और डॉ सौम्या सेनगुप्ता शामिल रहे. वहीं समापन सत्र में डॉ अनिल कुमार विरमानी ने अगला व छठे सम्मेलन 2027 में जमशेदपुर में आयोजित करने की घोषणा की. वहीं समापन समारोह में आयोजन समिति की ओर से दवा कंपनियों व अन्य सभी को कंपनियों के प्रतिनिधियों को सम्मानित कर धन्यवाद दिये. मौके पर राष्ट्रीय आइएमए के उपाध्यक्ष डॉ धन्वंतरि तिवारी, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ आरएन प्रसाद, सचिव डॉ गौरी शंकर समेत अन्य थे. हाइलाइट्स आरएसएसडीआइ के जेएचसीओएन-2026 कॉन्फ्रेंस का समापन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel