सारठ बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-सारठ मुख्य पथ पर जोरिया के पास सोमवार को देर शाम को अनियंत्रित होकर एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक चालक की पहचान धनवारिया गांव के भरत रजवार (48 वर्ष) के रूप में की गयी है. इस संबंध में घायल के भाई पंचानन रजवार ने बताया कि भरत रजवार ओर भतीजा बाइक सोनारायठाढ़ी से अपना घर धनवारिया जा रहा था. इसी बीच सारठ जोरिया से पहले सड़क पर बने गड्ढा में गिरकर बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल के पैर में गंभीर चोट लगी है. इसी बीच दो युवा आदित्य राय और कुंदन राय जा रहे थे. घटना देख रुके और टोटो से घायल को सारठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने घायल का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

