मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के केंदुआटांड़ के टोला मझलाडीह में सुनसान स्थान से खेतों के बीच कुआं से पुलिस ने दो अज्ञात महिला का जीर्ण-शीर्ण अवस्था में शव बरामद किया है. कुआं से दो शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. लोग तरह तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. बताया जाता है कि पुलिस को किसी ने सूचना दी कि खेतों के बीच सुनसान स्थान पर कुआं के अंदर दो शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर थाना प्रभारी तरुण बाखला घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. छानबीन के क्रम में कुआं से दो अज्ञात महिला का शव बरामद किया. लाश सड़ी गली रहने के कारण उसे पहचान करवाने में पुलिस को परेशानी हो रही है. हालांकि एक साथ दो शव बरामद होने से पुलिस गहराई के साथ जांच कर रही है. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति ने किसी तरह की कोई सनहा दर्ज नहीं कराया है. इसके बावजूद सुनसान स्थान पर से शव मिलना चर्चा का विषय बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

