पालोजोरी. थाना क्षेत्र की महुआडाबर पंचायत के बरमसिया गांव से फंदे से लटका विवाहिता के शव को पुलिस ने बरामद किया है. घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. मृतका बरमसिया गांव निवासी आशीष मरांडी की पत्नी आलबीना सोरेन है. वहीं, मृतका के पिता पालोजोरी के डुमरिया गांव निवासी कृष्णा सोरेन ने ससुरालवालों पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि सात माह पूर्व ही उसकी बेटी की शादी आदिवासी रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के कुछ माह बाद ही ससुरालवाले उसकी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे थे, जिससे तंग आकर उसकी पुत्री मायका डुमरिया आ गयी थी. कुछ दिन पूर्व ही ससुरालवालों को समझा-बुझाकर बेटी को दामाद के साथ ससुराल भेजा था. गुरुवार को दिन के लगभग 12ः 25 बजे उसकी पुत्री ने फोन कर बताया कि हमको यहां से ले चलो नहीं तो ये लोग हमको जान से मार देंगे. इसके बाद सूचना मिला की उसकी पुत्री ने फांसी लगा ली है. वहीं, सूचना पाकर परिजन बरमसिया गांव पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया. परिजनों ने दामाद व ससुरालवालों पर उसकी पुत्री को प्रताड़ित कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए थाना में आवेदन देने की बात कही. वहीं, बरमसिया गांव निवासी मृतका आलबीना सोरेन के पति पति आशीष मरांडी ने बताया कि गुरुवार को मोबाइल को लेकर दोनों में लड़ाई झगड़ा हुआ था. इसके बाद जब घर में कोई नहीं था तो उसकी पत्नी ने अपने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

