मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी विमल कुमार चौधरी ने छह लोगों पर बिजली के खंभे में बांधकर मारपीट करते गले से सोने की लॉकेट छीन लेने का आरोप लगाते हुए थाना मामला दर्ज कराया है. मामले में रंजन दास, विजय भारती, विष्णु दास, कारू दास, संदीप दास व कन्हैया दास को नामजद आरोपी बनाया है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने फुफेरा भाई के साथ बहन के विवाह के आवश्यक खर्च के लिए राशि जुटाने के लिए देवघर गया था. वहां से पैसे लेकर गांव लौट रहा था. इसी क्रम में पनियारा पुल के पास सभी आरोपित वहां बैठे हुए थे. बताया कि सभी साइबर अपराध प्रवृति के हैं. उनलोगों ने उनकी बाइक को रोका और चाबी निकाल ली. साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें बिजली के खंभे में बांध दिया. फिर मारपीट कर गले से सोने की लॉकेट नोच (छीन) लिया, जिसकी कीमत 26 हजार रुपये है. पुलिस गश्ती वाहन को देख सभी आरोपित भाग निकले. पुलिस ने उन्हें बिजली के खंभे से मुक्त किया. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

