मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के बड़जोरा गांव निवासी रामप्रसाद यादव के घर के बाहर से चोरों ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के तपोवन जमुआ निवासी विट्टू कुमार की बाइक चोरी कर ली. वे अपने बहनोई रामप्रसाद के घर में आयोजित सत्यनारायण कथा में शामिल होने आये थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर के बाहर उन्होंने अपनी बाइक हीरो स्पलेंडर प्लस जे एच15 एए / 13 34 को खड़ा की थी. पूजा समाप्ति के बाद वह जब घर से बाहर अपने घर जाने के लिए निकले तो देखा कि बाइक गायब है. अपने स्तर से व बहनोई के साथ बाइक को खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

