13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार बदमाशों ने ड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर स्कॉर्पियो लूटा

पालोजोरी थाना क्षेत्र के लुसियो मोड़ के पास की घटना

पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत बदियामोड़-सोनारायठाढ़ी मुख्य पथ पर लुसियो मोड़ के पास रविवार शाम के करीब 7ः30 बजे चार बदमाशों द्वारा ड्राइवर की आंखों में मिर्ची पावडर झोंककर सफेद रंग की स्काॅर्पियो की छिनतई का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्काॅर्पियो मालिक सह ड्राइवर पालोजोरी के आंबेडकर नगर निवासी गंगाधर दास ने पालोजोरी थाना में स्काॅर्पियो छिनतई की सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित वाहन स्वामी गंगाधर दास ने बताया कि रविवार को दिन में लगभग 12 बजे उसके मोबाइल में किसी ने फोन कर डिलीवरी पेशेंट को दुमका अस्पताल ले जाने के लिए स्काॅर्पियो बुक किया था. इसके बाद उनलोगों ने चार बजे के आसपास उसे फोन कर संध्या सात बजे के आसपास गाड़ी लाने को कहा. तय समय पर वाहन (जेएच15डब्लू-7308) लेकर लुसियो मोड़ के पास पहुंचा. जहां चार व्यक्ति लुसियो मोड़ के पास बने यात्री शेड से निकल व गाड़ी में बैठ गया. जब गंगाधर ने उनलोगों से पूछा कि पेशेंट कहां है, जिसे अस्पताल ले जाना है तो उनलोगों ने कहा वह भी आ जायेगी. इसके बाद गंगाधर को उनलोगों के क्रियाकलाप से किसी अनहोनी की आशंका होने लगी. वह वाहन से उतर गया. इसके बाद उनलोगों ने गंगाधर को वाहन में गाना बजाने को कहा. इस पर ड्राइवर ने कहा कि उसके मोबाइल में बैलेंस नहीं है. तब उनलोगों ने कहा कि वह गाड़ी में चाबी लगाये वे लोग अपने मोबाइल से गाना बजायेगा. जैसे ही गंगाधर गाड़ी में चाबी लगायी तथा बदमाशों ने ड्राइवर की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक दिया. जिससे उसके आंखें में जोरदार जलन होने लगी और उसे कुछ भी दिखाई नहीं देने लगा. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा. इसी दौरान बदमाश वाहन को स्टार्ट कर वहां से बदियामोड़ की ओर भाग गया. सी क्रम में उक्त रास्ते से आ रही एक कार को रोककर मामले की जानकारी दी व स्कॉर्पियो का पीछा किया, लेकिन तब तक बदमाश स्कॉर्पियो को तेजी से बदियामोड़ से सारठ की ओर ले भागा. उसके बाद घटना की जानकारी पुलिस की दी. जानकारी पाकर पुलिस सक्रिय हो गयी और घटना के बाद अन्य थानों की सूचना देकर सड़क पर वाहनों की जांच तेज कर दी. वहीं, पीड़ित वाहन चालक गंगाधर दास ने बताया कि बदमाशों में एक व्यक्ति जो सामने के सीट पर बैठा वह लंबा चौड़ा 30 वर्ष के आसपास का था. जबकि एक युवक 18 वर्ष से कम का था. वहीं एक अन्य युवक 20 से 22 वर्ष के आसपास का जबकि एक अन्य व्यक्ति उनलोगों से पीछे छूप-छूप कर चल रहा था उसे वह बढ़िया से देख नहीं सका. वहीं, समाचार भेजे जाने तक थाना में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रहा था. हाइलार्ट्स : पालोजोरी थाना क्षेत्र के लुसियो मोड़ के पास की घटना चार की संख्या में अपराधियों ने रविवार संध्या लगभग 7ः30 बजे घटना को दिया अंजाम स्काॅर्पियो मालिक सह ड्राइवर पालोजोरी के आंबेडकर नगर का रहने वाला दुमका अस्पताल डिलेवरी पेशेंट ले जाने के नाम किया था स्काॅर्पियो की बुकिंग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel