13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित होकर ऑटो पलटा, पांच घायल

सारवां-देवघर के एनएच के पास हुई घटना

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-देवघर एनएच के प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के पास एक शख्स को बचाने के क्रम में ऑटो का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह पलट गया. इस दौरान वाहन में सवार दो महिला समेत चार लोग व विक्षिप्त समेत पांच लोग घायल हो गया. वहीं, राहगीरों के सहयोग से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सारवां इलाज के लिए लाया गया. वहीं, घायलों को भर्ती कराया गया. जबकि विक्षिप्त व्यक्ति को सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया ऑटो सवारी लोड कर सारवां से देवघर की ओर जा रहा था. जिसमें महिला, छात्र समेत आठ लोग सवार थे. घायल में जमडीहा गांव निवासी अजय कुमार सिंह (18), चितरा निवासी सोनी देवी, दोंदिया निवासी प्रदीप मंडल (17), एक अन्य व्यक्ति का नाम पता नहीं चल पाया. बताया गया कि अचानक विक्षिप्त के दौड़ जाने से चालक का ऑटो से संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद वाहन पलट गया. इसके बाद ऑटो का स्टेयरिंग व आगे का चक्का आसमान की ओर उठ गया और औंधे मुंह खड़ा हो जाने से लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बड़ा हादसा हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel