मारगोमुंडा. लहरजोरी-मधुपुर मुख्य सड़क पर लहरजोरी स्कूल के निकट बोलेरो की चपेट में आने बाइक सवार चालक की मौत हो गयी. जबकि उसमें सवार युवक बुरी तरह घायल हो गये. मृतक की पहचान लहरजोरी के पहरीडीह तुरी टोला निवासी 22 वर्षीय रोहित तुरी के रूप में की गयी है. जबकि घायल युवक की पहचान गांव के ही सनोज तुरी के रूप में की गयी. घायलों को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर पहुंचाया. जहां बाइक चालक रोहित तुरी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक सवार दूसरे व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रोहित तुरी व उसका साथी बाइक पर सवार होकर लहरजोरी चौक की ओर आ रहा था. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बोलेरो की चपेट में आ गया, जिसके कारण दोनों बुरी तरह घायल हो. इधर मृतक रोहित के बड़े भाई सानू तुरी ने आरोप लगाया कि पुलिस लिखा बोलेरो वाहन ने बाइक पर सवार उसके भाई के बाइक को धक्का मार दिया और वाहन आगे बढ़ गया. कुछ देर बाद घटना की जानकारी होने पर वे लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो पुलिस का दूसरा वाहन आया. सभी ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया. इधर पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजन पुलिस प्रशासन पर आरोप लगा रहा है. इधर मारगोमुंडा पुलिस ने घटना से इंकार करते हुए मामले की जांच करने की बात कही है. हाइलार्ट्स : लहरजोरी-मधुपुर मुख्य सड़क पर लहरजोरी स्कूल के निकट हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

