संवाददाता, देवघर : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंगलवार को बाबा मंदिर पहुंचे. मंदिर प्रशासनिक भवन में राज्यपाल को वैदिक विधि-विधान मंदिर इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ पंडित की अगुवाई में पांच वैदिक पंडितों की टीम ने पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद राज्यपाल को गर्भगृह ले जाया गया, जहां उन्होंने बाबा भोलेनाथ की षोड्शोपचार विधि से विशेष पूजा की. इसके बाद डीसी सह बाबा मंदिर प्रशासक नमन प्रियेश लकड़ा ने राज्यपाल को बाबा बैद्यनाथ का प्रसाद व स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया. दरअसल, मंगलवार को राज्यपाल देवघर एम्स की छठी वर्षगांठ में हिस्सा लेने देवघर पहुंचे थे. इसी क्रम में वे बाबा मंदिर भी गये. इस अवसर पर एसडीएम सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, सरदार पंडा प्रतिनिधि बाबा झा, मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

