संवाददाता, देवघर : गुरुवार को चैती छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया. इस अवसर पर शिवगंगा घाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया था और व्रतियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नगर निगम व छठ पूजा सेवा समिति ने पूरी व्यवस्था की. छठ व्रतियों को पूजन सामग्री उपलब्ध कराने को लेकर छठ पूजा सेवा समिति के द्वारा सभी छठ व्रतियों को नि:शुल्क पूजन सामग्री उपलब्ध करायी गयी. गुरुवार शाम को छठव्रती दंड देती हुई शिवगंगा तालाब पहुंची. उनके साथ माथे पर डाला लेकर ढोल-बाजे के साथ लोग बड़ी संख्या में शिवगंगा घाट पर पहुंचे. अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए शिवगंगा घाट पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. भीड़ नियंत्रण व भक्तों की सुरक्षा को लेकर शिवगंगा के आसपास पुलिस की तैनाती की गयी थी. सीता होटल, लक्ष्मीपुर चौक, पंडित शिवराम झा चौक, मानसरोवर चौक आदि स्थानों में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया था, ताकि छठ व्रतियों आने जाने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. पूरे शिवगंगा तट का छठ गीत से माहौल भक्तिमय बना रहा. शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पर्व का निस्तार व पारण किया जायेगा. इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत संपन्न हो जायेगा.
हाइलाइट्स
चैती छठ पूजा: शिवगंगा घाट पर उमड़े भक्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है