मधुपुर. शहर के थाना मोड़ स्थित आर्य समाज मंदिर परिसर में रविवार को साप्ताहिक हवन यज्ञ व सत्संग आयोजित किया गया. अनुष्ठान के बाद शहीद अग्निवीर नीरज को श्रद्दांजलि देते हुए दो मिनट को मौन धारण कर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. इसके बाद शहीद नीरज के गांव कजरा पहुंच कर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया. इस अवसर पर आर्य पुरोहित श्यामाकांत शास्त्री ने वैदिक शांति पाठ के मंत्रों का उच्चारण किया. पुरोहित राम अचल यादव ने गीता के श्लोक पढ़कर कहा कि नीरज का नाम अमर हो गया है. डॉ. कैलाश प्रसाद रावत ने कहा कि धन्य है माता-पिता जिन्होंने नीरज जैसे देश के सपूत पैदा किये है. जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर किया है. मौके पर समाज के संरक्षक नसीब लाल आर्य, प्रधान नवीन कुमार शास्त्री, मंत्री प्रयाग यादव, शारदा प्रसाद सिन्हा, प्रकाश चंद्र पंडित, बैजनाथ रजक, हरिश्चंद्र बारिक, छठु रामदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

