मधुपुर. शहर के काली मंडा स्थित एक होटल सभागार में रविवार को समारोह पूर्वक डाॅ आशीष सिन्हा की चौथी पुस्तक आमार मधु नगरी का लोकार्पण किया गया. पुस्तक लोकार्पण रामकृष्ण आश्रम के स्वामी आसु महाराज, डॉ. मधुस्री सेन सेन्याल, कल्पना घोष, प्रो. गौरव गांगोपाध्याय, रजत मुखर्जी, बसुदेव झा व बिद्रोह मित्रा ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सौरव घोष, रश्मि सिन्हा और बर्णाली सिन्हा मधुर संगीत की प्रस्तुति कर कार्यक्रम को सुरमय बना दिया. मंच पर उपस्थित अतिथियों पुस्तक की लेखनी व उनके सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए मधुपुर के सौहार्दपूर्ण वातावरण पर प्रकाश डाला. डॉ. सिन्हा ने इस अवसर पर अपने संघर्षपूर्ण जीवन यात्रा को साझा किया और बताया कि कैसे उन्होंने मधुपुर को अपनाकर उसी धरती पर रहते हुए मधु नगरी जैसी पुस्तक की रचना की. पुस्तक लोकार्पण में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी, पुत्र-पुत्री एवं पूरा परिवार उपस्थित रहा. कार्यक्रम का संचालन शतरूपा मित्रा ने किया. मौके पर प्रसाद चटर्जी, प्रेम पाठक, वाणी मुखर्जी,अभिषेक सिन्हा, इंद्रजीत आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

