मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र के साप्तर गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार को समारोह आयोजित कर पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट का 32वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर सामूहिक योग, ध्वजारोहण, हवन-यज्ञ व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. समारोह में उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. इस अवसर पर अनुज कुमार ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में योग से जुड़े लोगों के बीच पतंजलि योगपीठ के सदस्य जाकर उन्हें योग से संबंधित जानकारी देते है. लोगों में योग के प्रति काफी जागरूकता आया है. अब योग कर लोग अपनी जीवन में बदलाव ला रहे हैं. मौके पर पतंजलि योगपीठ देवीपुर प्रखंड प्रभारी राजेश गोस्वामी, अजय कुमार राय, उत्तम कुमार वर्मा, डाॅ नकुल वर्मा, शिवशंकर यादव, डाॅ सुनील मंडल, नंदलाल तुरी, राजेन्द्र यादव, मनोज कुमार राय, मारगोमुंडा प्रभारी संजय कुमार यादव, सारवां प्रखंड प्रभारी विनोद कुमार वर्मा, गोपाल मंडल, विनोद गोस्वामी, गिरिराज गोस्वामी, चंद्र किशोर वर्मा, अजय वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

