16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ शिक्षकों के भरोसे 597 छात्र- छात्राओं की हो रही पढ़ाई

विद्यालय में कक्षा प्रथम से अष्टम तक की पढ़ाई छात्र- छात्राओं को प्राइमरी शिक्षक पठन- पाठन कराते हैं.

राजकीयकृत मध्य विद्यालय धमनी में उर्दू, संस्कृत व इंग्लिश के शिक्षक नहीं फोटो – 9, 10 कैप्शन – 9 विद्यालय भवन व 10 कक्षा में अध्ययनरत छात्र- छात्रा प्रतिनिधि, मधुपुर प्रखंड क्षेत्र की धमनी पंचायत स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय धमनी में शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विद्यालय में कक्षा प्रथम से अष्टम तक की पढ़ाई छात्र- छात्राओं को प्राइमरी शिक्षक पठन- पाठन कराते हैं. विद्यालय में कक्षा प्रथम से अष्टम तक में कुल 272 छात्र व 325 छात्राएं अध्ययनरत हैं. पर विभागीय उदासीनता के कारण कक्षा प्रथम से पंचम तक के आठ शिक्षक के भरोसे ही 6 टू 8 तक के छात्र-छात्राओं को पठन- पाठन कराया जाता है. विद्यालय में आठ शिक्षकों में तीन सरकारी व पांच सहायक अध्यापक शामिल हैं, जबकि मध्य विद्यालय के लिए सरकारी प्रावधान के अनुसार 14 शिक्षक होने चाहिए. विद्यालय में विषयवार शिक्षको की कमी है. विद्यालय में उर्दू, संस्कृत व इंग्लिश विषय के शिक्षक नहीं है. इस कारण ऐच्छिक विषय रखने वाले छात्र-छात्राओं को भी पठन-पाठन करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में शौचालय नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राएं असुरक्षित महसूस करते हैं. विद्यालय में कंप्यूटर लैब तो है. लेकिन चोरी हो जाने के कारण लैब में सभी उपकरण अब तक विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है. क्या कहते हैं प्रभारी प्रधानाध्यापक विद्यालय में शिक्षकों की कमी को लेकर विभागीय अधिकारी को पत्राचार किया गया है. कंप्यूटर लैब में उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है. विद्यालय में शौचालय व चहारदीवारी के लिए भी अवगत कराया गया है. मणिलाल हांसदा, प्रभारी प्रधानाध्यापक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel