संवाददाता, देवघर. शुक्रवार को देवघर नगर निगम की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर आयुक्त रोहित सिन्हा की अगुवाई में स्वच्छता शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त, निगम के पदाधिकारी व कर्मियों ने एकजुट होकर स्वच्छ भारत का संकल्प लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में स्वच्छता के प्रति शपथ का संकल्प लिया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने स्वयं स्वच्छ रहने और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का वचन दिया. शपथ में कहा गया कि हर व्यक्ति वर्ष भर में सौ घंटे यानी प्रति सप्ताह दो घंटे श्रमदान कर अपने घर, मोहल्ले, गांव और कार्यस्थल को स्वच्छ रखने में योगदान देगा. निगम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के विभिन्न स्थलों पर पौधरोपण भी किया गया. अधिकारियों ने बताया कि पौधरोपण और स्वच्छता, दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं. हरियाली और साफ-सफाई से ही शहर को सुंदर, स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है. नगर आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता अभियान सिर्फ सरकार या निगम का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गंदगी फैलाने से बचें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

