देवघर. श्रावणी मेले के दौरान सड़क किनारे दुकान लगाने से यातायात प्रभावित हो रहा है. इसे देखते हुए डीसी के निर्देश पर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया. इस अवसर पर निगम के सिटी मैनेजर मिश्रा के नेतृत्व में मानवसरोवर के दक्षिण तट से सरदार पंडा लेन तक अभियान चलाया. इस दौरान अतिक्रमण करनेवाले 16 दुकानदारों से कुल 14000 रुपये की वसूली की गयी. दूसरी बार अतिक्रमण करने पर सामान जब्त करने की चेतावनी दी गयी. टीम ने 16 दुकानदारों से वसूला 14000 रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है