संवाददाता, देवघर : देवघर एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने वाले छात्रों का पहला दीक्षांत समारोह 11 जून को होने वाला है. दीक्षांत समारोह देवघर एम्स के ऑडिटोरियम में होगा. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दोपहर ढाई बजे दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. डेढ़ घंटे तक समारोह का आयोजन होगा. एमबीबीएस पहले बैच को 50 छात्र-छात्राओं को राष्ट्रपति के हाथों मेडल दिये जायेंगे. एम्स प्रबंधन समारोह में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राज्य सरकार के साथ समन्वय कर तैयारियां करने में जुट गया है. ऑडिटोरियम को डेकोरेट किया जा रहा है. ऑडिटोरियम में एक हजार लोगों के बैठने की सुविधा रहेगी. एम्स कैंपस को दुल्हन की तरह सजाया जायेगा. समारोह में कम समय में देवघर एम्स की उपलब्धियों के साथ-साथ विस्तृत सेवाओं का प्रेजेंटेशन भी किया जायेगा. समारोह में पास आउट होने वाले छात्रों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे, इसे लेकर छात्राें द्वारा रिहर्सल किया जा रहा है. एम्स प्रबंधन समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की सूची तैयार करने में जुटा है. हाइलाइट्स 11 जून को एम्स का पहला दीक्षांत समारोह की तैयारी शुरू, पहले बैच के 50 छात्रों को मिलेगा मेडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है