25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करौं में मध्याह्न भोजन योजना से छात्र-छात्रा वंचित

करौं प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का हाल बुरा है.

करौं. प्रखंड के अधिकांश स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का हाल बुरा है. स्कूलों में कभी चावल के अभाव में तो कभी राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद हो जाता है. प्रखंड के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कर्माबाद में 63 बच्चे नामांकित हैं जिन्हें चावल के अभाव में एक महीना से मध्याह्न भोजन का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिमरा में विद्यालय के अध्यक्ष द्वारा उधार लेकर मध्याह्न भोजन का संचालन किया जा रहा है. इस विद्यालय में 31 बच्चे नामांकित हैं. वहीं, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ठेगाड़ीह में चावल के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद होने की सूचना विद्यालय के प्रधानाध्यापक शशि रवानी द्वारा दिया गया है. चावल वितरण नहीं होने से कुछ अन्य विद्यालयों में भी एक-दो दिनों में मध्याह्न भोजन बंद हो जायेगा. बताया जाता है कि सुप्रीम कोर्ट का सख्त निर्देश है कि किसी भी सूरत में मध्याह्न भोजन स्कूलों में बंद नहीं हो. बताया जाता है कि विद्यालयों में तीन महीना में एक बार चावल दिया जाता है उसमें चावल वितरक द्वारा भारी गड़बड़ी की गयी है, जिसके कारण स्कूलों में चावल का अभाव हो जाता है जो जांच का विषय बना हुआ है. इस संबंध में बीइइओ विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मध्याह्न भोजन बंद होने की सूचना उन्हें नहीं दी गयी है. शीघ्र ही चावल व्यवस्था कर मध्याह्न भोजन चालू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel