मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की पसिया पंचायत स्थित महुआडाबर गांव में घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहने से ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिस कारण ग्रामीणों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है. गांव का सड़क जर्जर अवस्था में है. जिससे दो पहिया व साइकिल चालक को आवागमन करने में दिक्कत होता है. कभी कभार तो दो पहिया व साइकिल सवार गिरकर घायल हो जाते है. सड़क पर गंदा पानी बहने से बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है. ग्रामीण रामू मरांडी, राजेंद्र मरांडी, राजकुमार टुडू, रोहिलाल टुडू, गुड्डू मरांडी, टिंकू मरांडी, अकबर अंसारी, कलाम अंसारी, नसीम अंसारी, साजीद अंसारी, सुकुमार हांसदा, मैरी मुर्मू, छोटे लाल मरांडी आदि ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री से सड़क निर्माण की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

