सोनारायठाढ़ी. प्रखंड क्षेत्र की ठाढीलपरा पंचायत के बेहंगा गांव में ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण गांव के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई समेत किसानों को बिजली नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हो रही थी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर को दी. सूचना मिलते ही विधायक ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से ठाढीलपरा के मुखिया त्रिपुरारी यादव को बिजली व्यवस्था बहाल करने की बात कही. इसके बाद मुखिया त्रिपुरारी यादव ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से मिलकर शनिवार को गांव में नया ट्रांसफॉर्मर लगवाकर गांव में पुनः बिजली बहाल कराया. इसको लेकर गांव के भवेश यादव, कुशेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, पंकज कुमार, मुकेश यादव, अजीत यादव, सपन कुमार, जितेंद्र यादव, सुमित यादव, जयकांत यादव समेत दर्जनों छात्रों ने बताया कि बिजली के अभाव में पढ़ाई में काफी परेशानी हो रही थी. मोबाइल चार्ज नहीं नहीं कर पा रहा था. वहीं, विधायक व मुखिया को लोगों ने धन्यवाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

