सारवां. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के सिन्हा के निर्देश पर डायरिया रिस्पॉन्स टीम की ओर से कुशमाहा पंचायत के वैद्यनाथपुर गांव में डायरिया से बचाव को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान डॉ अभय कुमार, सीएचओ संतोष प्रमाणिक ने ग्रामीणों को डायरिया के प्रति जागरूक किया. कहा कि खानपान के साथ दूषित जल के सेवन से यह फैलता है. उन्होंने लक्षण व बचाव और उपचार की जानकारी दी. कहा कि कुआं का जल के साथ अन्य दूषित जल का सेवन न करें व बासी भोजन से बचें. साथ ही लगातार दस्त होने पर तुरंत इलाज कराएं. इस दौरान ग्रामीणों के बीच ओआरएस के पैकेट व दवाइयों का वितरण किया गया. मौके पर एएनएम पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, सहिया सीता देवी के साथ अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

