मधुपुर. स्थानीय कोर्ट परिसर के बाहर खड़ी बाइक की चोरी हो गयी. चोरी गये बाइक बुढ़ैई थाना क्षेत्र के बेलकुकराहा गांव निवासी राजीव कुमार राय का बताया जाता है. उन्होंने पुलिस को बताया कि बाइक (जेएच 15 क्यू 7897) को लेकर बुढ़ैई से न्यायिक कार्य को लेकर मधुपुर कोर्ट आये हुए थे. बाइक को कोर्ट के बाहर खड़ी किया था. न्यायालय के अंदर कार्य पूर्ण होने के कुछ देर बाद वह बाहर आया तो देखा कि जिस स्थान पर उन्होंने अपने बाइक को खड़ा किया था, वहां से बाइक गायब है. उन्होंने अपने स्तर से वहां पर काफी खोजबीन की मगर मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिला. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

