सारवां. सूर्योपासना का महापर्व छठ रविवार को खरना के साथ प्रखंड क्षेत्र में व्रतियों ने 36 घंटे का अखंड निर्जला उपवास के साथ व्रत आरंभ किया. मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के बाद पारण कर व्रत का समापन करेंगे. इस अवसर पर क्षेत्र के भंडारो, छिट पांचूडीह, महतोडीह पथराटार, भजलपुर, चंदना, रोशन, मृगबांधी, सिरसा, मिश्राडीह, बसवरिया, तेलरिया, लखोरिया, मानजोरी, निकतपुर, लश्करडीह, झिकटी, बैजनाथपुर, पहारिया, सकरिया आदि गांवों में देर शाम तक खरना प्रसाद ग्रहण करने को लेकर लोगों का तांता लगा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

