10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाईबासा पुलिस ने डकैती कांड के आरोपी को लिया हिरासत में, ले गयी साथ

चाईबासा पुलिस ने बुधवार को डकैती की घटना के एक मामले में आरोपित की तलाश में जसीडीह में छापेमारी की. जसीडीह पुलिस के सहयोग से आरोपित को पकड़कर अपने साथ ले गयी.

प्रतिनिधि, जसीडीह. चाइबासा जिले की पुलिस बुधवार को डकैती की घटना के एक मामले में आरोपित की तलाश को लेकर जसीडीह थाना पहुंची. इसके बाद पुलिस ने जसीडीह थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान के सहयोग से थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस गांव में छुपकर रह रहे आरोपी पूर्वी सिंहभूम जिले के बागडेरा थाना क्षेत्र के निवासी संजीव मिश्रा को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार 14 अक्तूबर की देर रात को चाईबासा जिला के गुवा थाना क्षेत्र के बड़ा जामदा फुटबॉल मैदान के समीप निवासी अनिल चौरसिया के घर हथियारबंद पांच अपराधियों ने धावा बोल दिया था. पीड़ित पर पिस्तौल सटा दिया और परिवार के सभी सदस्य को बंधक बना लिया था.इसके बाद घर में रखे 2,50 लाख नकद रुपए, सोने की चेन, ब्रेसलेट लेकर फरार हो गया था. घटना के बाद पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था. पुलिस थाना में कांड संख्या 45/25 दर्ज कर छानबीन में जुटी थी. इसकी जांच पड़ताल करने चाइबासा से एएसआइ धनंजय सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जसीडीह थाना पहुंची. पुलिस ने जानकारी दी कि जानकारी मिली थी कि घटना में शामिल एक आरोपी जसीडीह के लालपुर गांव में छुपकर रह रहा है. पुलिस जांच कर जसीडीह थाना क्षेत्र के लालपुर गांव से उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel