19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पल्स पोलियो अभियान में नहीं छूटे एक भी बच्चा, सुनिश्चित करें सभी तैयारियां : डीडीसी

रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को डीडीसी की अध्यक्षता में समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई.

संवाददाता, देवघर . डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार आगामी रविवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता डीडीसी पीयूष सिन्हा ने की. बैठक में डीडीसी ने निर्देश दिया कि शून्य से पांच वर्ष तक का एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी प्रखंडों में बेहतर माइक्रो प्लानिंग और कार्य निष्पादन सुनिश्चित किया जाये, साथ ही सभी संबंधित विभागों को परस्पर समन्वय और सहयोग के साथ कार्य करने का निर्देश दिया.

उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को सभी निर्धारित बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी, जबकि 13 और 14 अक्तूबर को डोर-टू-डोर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक दी जायेगी. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, सूचना व जनसंपर्क विभाग, जनप्रतिनिधि, रोटरी क्लब, रेडक्रॉस सोसाइटी, आंगनबाड़ी कर्मी सभी अपने-अपने स्तर पर इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें और लोगों को बूथों पर लाने के लिए प्रेरित करें.

लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन को लेकर भी दिये दिशा-निर्देश

बैठक में लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन पर भी चर्चा हुई. डीडीसी ने निर्देश दिया कि 10 नवंबर से 26 नवंबर तक स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान को भी जिला से लेकर पंचायत स्तर तक व्यापक रूप से चलाया जाये. स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि अभियान से जुड़ी सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाये. वहीं जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी निर्देश दिया कि ग्राम व पंचायत स्तर पर आमसभा का आयोजन कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक कुष्ठ रोग से संबंधित भ्रांतियों को दूर किया जाये. बैठक में सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, चिकित्सकों की टीम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, डीपीएम एनएचएम, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी व प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सहित अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel