मधुपुर. थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रविवार को रेलवे स्टेशन रोड से बालू लोड ट्रैक्टर जब्त किया है. बताया गया कि गश्त कर रही जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गया. मामले में अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने बताया कि जब्त वाहन से संबंधित चालक एवं मालिक के विरुद्ध झारखंड खनिज समनुदान नियमावली 2004 यथा संशोधित नियम 54 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए लगातार प्रशासनिक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि एनजीटी के दिशा-निर्देशों के तहत बालू खनन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. ताकि पर्यावरण संरक्षण और नदी तंत्र को बचाया जा सके. अंचलाधिकारी रविदास ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी और अवैध बालू कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बताते चले कि बारिश को लेकर नदी घाटों से 15 अक्तूबर तक एनजीटी ने बालू उठाव पर रोक लगा रखा है. इसके बाद भी प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पतरो नदी के सिंघो घाट, रामचंद्रपुर, दलहा, मोहनपुर, नवा पतरो, कसाठी, लोहराजोर, साप्तर, टंडेरी घाट के अलावे पंदनिया, तैतरियाटांड, बरसतिया, चेतनारी आदि घाटों में संगठित गिरोह द्वारा प्रत्येक दिन सुबह चार बजे से 9 बजे सुबह तक सैकड़ों ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जा रहा है. रेलवे समेत अन्य सरकारी काम के लिए भी बड़े पैमाने पर बालू उठाव कर डंप किया गया है. हाइलार्ट्स : पुलिस ने स्टेशन रोड से अवैध बालू लोड ट्रैक्टर किया जब्त 15 अक्तूबर तक एनजीटी ने नदी घाटों से बालू उठाव पर लगा रखा है रोक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

