मधुपुर. गोड्डा-नयी दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन क इंजन में अचानक तकनीकी खराबी आ जाने के कारण मधुपुर- गिरिडीह रेल के सुग्गापहाड़ी पथरिया गांव के निकट रेलवे फाटक के बीच रुक गयी. रेलवे फाटक के बीच ट्रेन रुकने के कारण गिरिडीह- मधुपुर एनएच 114ए भी पूरी तरह से जाम हो गया. इस दौरान दोनों तरफ से सैकड़ों वाहनों का काफिला जाम में काफी देर तक फंसा रहा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोड्डा से दिल्ली जा रही ट्रेन के आने की सूचना पर गेटमैन रेलवे फाटक संख्या चार को बंद किया था, लेकिन ट्रेन फाटक के बीच ही खड़ी हो गयी. ट्रेन खड़े रहने हो जाने पर ट्रेन में सवार यात्री परेशान तो रहे. इसके बाद आसपास के ग्रामीण ट्रेन को देखने के लिए जमा हो गया. ग्रामीण जानना चाह रहे थे आखिर अचानक ट्रेन गांव में क्यों खड़ी हो गयी?. एक तरफ जहां ट्रेन में सवार रेल यात्री परेशान रहे. वहीं दूसरी तरफ बस समेत छोटे-छोटे वाहनों में सवारी करने वाले लोग भी परेशान रहे. बताया जाता है कि रेलवे फाटक पर दोपहर 13.48 बजे ट्रेन खड़ी रुकी. ट्रेन के चालक ने इसकी सूचना रेलवे प्रशासन व नियंत्रण कक्ष को दूरभाष पर दिया. इसके बाद चालक और उपचालक इंजन में आई तकनीकी खराबी की जांच में जुट गयी. सूचना पर मधुपुर के आरपीएफ के अधिकारी व जवान भी वहां पहुंचे. इस दौरान चालक ने पूरी ट्रेन की बोगियां की जांच की और इंजन दुरुस्त किया. खराबी दूर करने के बाद करीब 15.24 बजे ट्रेन गतंव्य स्थान के लिए रवाना हुई. करीब डेढ़ घंटे तक रेलवे फाटक पर ट्रेन खड़ी रहने के कारण मधुपुर- गिरिडीह एनएच पूरी तरह आवागमन पूरी तरह बाधित रहा. ट्रेन व सडक मार्ग खुलने के बाद यात्रियो ने राहत की सांस लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

