वरीय संवाददाता, देवघर रेड रोज स्कूल के परिसर में सीबीएसई-2025 की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम हासिल करने वाले स्कूल के 20 छात्र-छात्राओं समेत 12वीं के साथ जेइ मेंस में बेहतर पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले दो छात्रों को सम्मानित किया गया. समारोह की शुरूआत विद्यालय के सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, प्रबंधक आरएन सर व सलाहकार रामसेवक सिंह गुंजन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
सम्मान में सभी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व शुभकामनाओं सहित आकर्षक स्मृति चिह्न प्रदान किया गया. सचिव श्रीराय ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी व और शुभकामना व्यक्त की. छात्रों को प्रेरक व अनुकरणीय उपलब्धियां हासिल करने के लिए उत्साहित किया और आशा व्यक्त कि आने वाले वर्षों में भी हमारे विद्यार्थी और भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने परिसर में मौजूद सभी अभिभावकों व शिक्षकों को भी मेहनत और सजगता के लिए प्रशंसा की. मौके पर प्राचार्य अनिल कुमार पांडेय, संस्थापक सदस्य जयकांत झा व पंचानंद पाठक भी मंच साझा कर रहे थे.ये सभी छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित
सम्मानित होने वालों में जिला में टॉप 10 में स्थान पाने वाले कक्षा 10 के प्रियांश के साथ-साथ सात्विक प्रियम, देव आशीष, शनि वैभव, छवि कुमारी, नवीन कुमार सत्यम, मिष्टी प्रिया, नमन भारद्वाज और आदित्य राज केसरी के नाम शामिल हैं. इनके अलावा 12वीं के विज्ञान संकाय से श्रुति भारती, रिसीका चौधरी, आकृष्ट कुमार केसरी, खुशी कुमारी व वंदना कुमारी और वाणिज्य संकाय से क्रमशः पलक कुमारी, मेघा मिश्रा, अनमोल भारद्वाज, गौरव कुमार व आदित्य कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. इस अवसर पर स्कूल के अन्य विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे.कार्यक्रम को बनाया सफल
कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल प्रशासक पप्पू कुमार के अलावा कार्यक्रम संचालिका प्रीति कुमारी झा, कुमार सौरभ, पूनम झा, डॉली कुमारी के साथ स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूमिका प्रशंसनीय रही. यह जानकारी प्राचार्य की ओर से दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है