प्रतिनिधि, जसीडीह : जसीडीह के संथाली स्थित श्रीश्री बालक बजरंगी दल की ओर से रामनवमी के अवसर पर सोमवार को शोभायात्रा सह अखाड़ा का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व समिति के अध्यक्ष हासो राम ने किया. शोभायात्रा में हनुमान जी की प्रतिमा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ जुलूस संथाली मुहल्ले से निकल कर जसीडीह स्टेशन परिसर, बाजार, हटिया चौक, आरोग्य भवन, थाना रोड परिसर का भम्रण किया. साथ ही इन स्थानों समेत जसीडीह के चौक-चौराहे पर अखाड़ा का आयोजन किया गया. अखाड़ा में खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाये. पारंपरिक हथियार लाठी-डंडा, तलवार, भाला व ढ़ाल आदि से करतब दिखाये. जुलूस में शामिल लोग जय हनुमान, जय श्रीराम के जयकारे लगाते रहे. जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए एसआइ राजेंद्र सिंकु, रामबचन सिंह, महेंद्र बैठा, एएसआइ अनिश कुमार सिंह व जवान तैनात रहे. मौके पर शेखर राउत, बिक्रम कुमार, कृष्णा कुमार, विकास राम, प्रीतम कुमार, शैलेश कुमार, प्रमोद कुमार, रामकृष्ण प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है