19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभाग स्तरीय प्रश्न मंच की प्रतियोगिता आयोजित

शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत विषय के शिशु, बाल व किशोर वर्ग में प्रथम

मधुपुर. विद्या विकास समिति के तत्वावधान में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यासागर में आयोजित विभाग स्तरीय प्रश्न मंच की प्रतियोगिता में महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मधुपुर को ओवरऑल का पुरस्कार प्राप्त हुआ. बताया जाता है कि प्रतियोगिता में पांच संकुल के चयनित छात्र-छात्रा शामिल हुए थे. प्रतियोगिता में संस्कृत, विज्ञान, वैदिक गणित, संगणक व अंग्रेजी विषयों की हुई. जिसमें शिशु, बाल व किशोर वर्ग ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. महेंद्र मुनि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने संस्कृत विषय के शिशु, बाल व किशोर वर्ग में प्रथम, विज्ञान के शिशु और बाल वर्ग में प्रथम, किशोर में द्वितीय, वैदिक गणित शिशु व किशोर वर्ग में प्रथम, संगणक बाल वर्ग में प्रथम, शिशु वर्ग में द्वितीय व किशोर वर्ग में तृतीय तथा अंग्रेजी विषय के बाल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया. मंगलवार को विद्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर सफल छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य मदन मोहन मिश्रा व प्रभारी प्रधानाचार्य शिवनाथ झा ने पुरस्कार और प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. प्रधानाचार्य ने कहा कि आज प्रतियोगिता के युग में अव्वल रहना आवश्यक है. प्रश्न मंच की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य भी यही है. मौके पर विद्यालय अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्रा, सचिव राजकुमार कोठारी, तेरापंथ ट्रस्ट के ट्रस्टी विमल कुमार बरडिया, विद्यालय के संरक्षक माणक चंद्र नाहटा व सह संरक्षक शिवकुमार बथवाल ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में मंच का संचालन विनोद कुमार तिवारी व धन्यवाद ज्ञापन डमरूधर सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel