27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : देवघर क छात्रों ने साइंस ने मारी छलांग, आठवें पायदान पर पहुंचा जिला

झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में देवघर जिले ने इस बार कमाल कर दिया है. साइंस स्ट्रीम में जहां जिले ने पिछली बार के 19वें स्थान से सीधे आठवें स्थान पर छलांग लगायी है.

वरीय संवाददाता, देवघर : झारखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में देवघर जिले ने इस बार कमाल कर दिया है. साइंस स्ट्रीम में जहां जिले ने पिछली बार के 19वें स्थान से सीधे आठवें स्थान पर छलांग लगायी है, वहीं काॅमर्स में भी 23वें से 19वें पायदान पर पहुंचकर सुधार की बानगी पेश की है. जिले के कुल 4133 परीक्षार्थियों में से 3352 ने सफलता का परचम लहराया है. शिक्षा विभाग के अनुसार यह उपलब्धि शिक्षकों की सतत मेहनत और विद्यार्थियों की लगन का परिणाम है. अब सभी की निगाहें आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट पर टिकी हैं.

जिले में साइंस के रिजल्ट वर्ष 2024 में 57.91 फीसदी हुआ था तथा राज्य में देवघर जिले का स्थान 19वां था, वहीं इस वर्ष 2025 में देवघर जिले का 80.10 फीसदी रिजल्ट हुआ है तथा आठवें स्थान पर काबिज हो गया है. उधर, कॉमर्स स्ट्रीम में गत वर्ष देवघर जिले को 23वां स्थान मिला था, जिसमें मामूली सुधार हुआ है, अब कामर्स में देवघर जिले ने 19वां स्थान प्राप्त किया है. जिले भर से 4144 छात्र-छात्राओं ने साइंस कॉमर्स की परीक्षा में पंजीकृत हुए थे, जिसमें 4133 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, इनमें 3352 छात्र-छात्राएं विभिन्न श्रेणियों में परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं.

साइंस में 1914 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से हुए उत्तीर्ण

जैक द्वारा जारी 12वीं साइंस की परीक्षा में 1914 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से, 1027 द्वितीय श्रेणी से व छह परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी समेत कुल 2947 परीक्षार्थी पास हुए हैं, जबकि 725 परीक्षार्थी फेल हुए हैं. परीक्षा में सात परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. वहीं सात अन्य परीक्षार्थियों का परिणाम जारी नहीं किया गया है.

कॉमर्स में 203 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास

12वीं की कॉमर्स स्ट्रीम में 454 में से 203 परीक्षार्थियों ने प्रथम श्रेणी से, 181 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से व 21 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. इ़नमें से 48 परीक्षार्थी फेल व चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे थे. वहीं एक परीक्षार्थी का परिणाम तकनीकी कारणों से जारी नहीं किया गया है.

कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी

12वीं काॅमर्स की परीक्षा में क्रमिक सुधार हुआ है. 23 वें से 19वें स्थान पर पहुंचे हैं. काॅमर्स में परीक्षार्थियों की संख्या भी कम थी, मगर साइंस में 19वें से आठवें स्थान पर पहुंचे हैं. विगत एक साल के दौरान शिक्षकों ने बेहतर कोशिश की है. उनका सतत प्रयास जारी है, आने वाले दिनों में आर्ट्स का भी रिजल्ट आने वाला है. आशा करता हूं, उसमें भी बेहतर रिजल्ट आयेगा.

– विनोद कुमार, डीइओ, देवघर

बाक्स….

साइंस में खुशी ने व कॉमर्स में जैनब अरसी बने जिला टॉपर

झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में जिले की एडीएस गर्ल्स (प्लस टू) स्कूल, मधुपुर की छात्रा खुशी साह कसेरा ने 500 में से 466 अंक लाकर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वहीं काॅमर्स स्ट्रीम में जिले के यूपीजी (प्लस टू) हाइस्कूल जगदीशपुर, मधुपुर के जैनब अरसी ने 500 अंकों में से 449 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बने हैं.

हाइलाइट्स

– जिले में कॉमर्स का परिणाम भी सुधरा

– वर्ष 2024 में साइंस में 57.91 फीसदी रिजल्ट हुआ था, इस वर्ष 80.10 फीसदी रहा

– गत वर्ष कॉमर्स का परिणाम 82.69 फीसदी था, इस वर्ष 89.20 फीसदी के साथ 19वें स्थान पर रहा जिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel