प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह स्थित श्री लीलानंद पागलबाबा उच्च विद्यापीठ में शनिवार को दीपावली धनतेरस के अवसर पर विद्यार्थियों के बीच रंगोली व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और आकर्षक रंगोली व पेटिंग बनायी. छात्राओं ने रंगोली व छात्रों ने पेटिंग बनायी. रंगोली व पेंटेिंग को देख कर विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने विद्यार्थियों की कला की सराहना की. प्रतियोगिता के विजय प्रतिभागियों को विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. रंग-बिरंगी रंगोलियों व मनमोहक चित्रों से विद्यालय का वातावरण आलोकित हो गया है. ऐसे आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, प्रतिस्पर्धा और संस्कृति के प्रति प्रेम को बढ़ावा मिलता है. इसके बाद विद्यालय परिवार ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर उप प्राचार्य बीरेंद्र कुमार राय, गौतम कुमार, सागर कुमार, ओंकार कुमार, राजेश मंडल, मनोज मालाकार, विक्रम कुमार, सुमन मिश्रा, आमोद मिश्रा, राजीव पांडे, कौशल कुमार, विजय सिंह, लीना मिश्रा, रत्ना कुमारी, स्वाति कुमारी, कविता चौधरी, निधि दुबे, शबनम कुमारी, रमिता कुमारी, राधा यादव, रेखा कुमारी, पुष्पा कुमारी, सोमारी सांगा, प्रतिभा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

