प्रतिनिधि, मोहनपुर : प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्षों की अध्यक्षता में मोहनपुर, घोरमारा व रिखिया मंडल में बैठक की गयी. बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 11 सितंबर को मोहनपुर प्रखंड कार्यालय में एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर रणनीति बनायी गयी. साथ ही 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. इसमें रक्तदान शिविर, दिव्यांगों के लिए सेवा कार्य, मां के नाम एक पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, खेल प्रतियोगिता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और महात्मा गांधी जयंती पर माल्यार्पण जैसे कार्यक्रम शामिल किये गये हैं. वहीं दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का समापन किया जायेगा. बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, विनय चंद्रवंशी, मिथिलेश सिन्हा, अरुण मंडल, राजेश यादव, सुरेश पोद्दार, कमल यादव, विनोद राउत, अमर पासवान, सोमेश्वर यादव, संदीप यादव, महानंदा ठाकुर, शांतनु सिकदार, हनुमान रामानी, सनोज यादव, रोपण मंडल समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. वहीं भाजपा घोरमारा मंडल की बैठक त्रिकूट पहाड़ के समीप तीरनगर में हुई, जिसमें हेमंत सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए राज्य व्यापी आक्रोश रैली की तैयारी पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रधानमंत्री जन्मदिन सप्ताह के अवसर पर संकल्प, सेवा और समर्पण पखवाड़ा को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार मंडल, हरिशंकर कुमार दास, जीतन यादव, बलवंत सिंह, कार्तिक मंडल, मनोज मंडल, बुधन सिंह, संदीप भंडारी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

