मधुपुर. रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी मधुपुर जुलियन आनंद टोप्पो के नेतृत्व में सोमवार को चितरंजन व जसीडीह के बीच विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान में 232 यात्री बेटिकट व रेलवे एक्ट के मामले में दोषी पाये गये. इन सभी यात्रियों से 92 हजार 110 रुपया जुर्माना वसूला गया. बताया जाता है कि टिकट चेकिंग अभियान जसीडीह, मधुपुर व चितरंजन स्टेशन के प्लेटफाॅर्म पर चलाया गया. इसके अलावा पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, झाझा-आसनसोल ईएमयू ट्रेन, अप पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान अनाधिकृत रूप से महिला डब्बे में सफर कर रहे पुरुष यात्रियों को भी पकड़ा गया. जांच अभियान से प्लेटफॉर्म व ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल रहा. बेटिकट यात्री जुर्माना से बचने के लिए इधर-उधर भगने का प्रयास करते दिखे. चेकिंग अभियान में मजिस्ट्रेट के अलावा टीटीई, जीआरपी, आरपीएफ, कोर्ट कर्मी समेत 16 लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

