मधुपुर. स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर का बुधवार को पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य अभियंता सुजीत कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन के नवनिर्मित भवन में संचालित बुकिंग काउंटर, यात्री विश्राम गृह, शौचालय व यात्री सुविधाओं को लेकर जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उन्होंने अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. साथ ही कार्य अवधि पर काम को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि स्टेशन परिसर में तोड़े गये पुराने टिकट घर भवनों के स्थान पर सौंदर्यीकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों को सुरक्षा व सुविधाओं पर विशेष जोर दिया जायेगा. मौके पर बुकिंग सुपरवाइजर दिवाकर गुप्ता, सीआईटी टीके नियाजी समेत आसनसोल रेल मंडल के अभियंता व अधिकारी मौजूद थे. हाइलार्ट्स: पूर्व रेलवे कोलकाता के मुख्य अभियंता ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

