वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर पुलिस अब घटनास्थल के दस्तावेजीकरण को और वैज्ञानिक व न्यायालय में प्रस्तुत करने लायक बनाने की दिशा में ठोस पहल कर रही है. इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस केंद्र में एसपी सौरभ ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में घटनास्थल की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी, साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया तथा कांड-दैनिकी आलेख की गुणवत्ता पर विस्तार से मंथन किया गया. एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जांच के दौरान एकत्र सभी प्रकार के साक्ष्य को अत्यंत सावधानी से सुरक्षित रखा जाये. साथ ही घटनास्थल का रिकार्डिंग कार्य नियमबद्ध, मानक और तकनीकी रूप से सुदृढ़ तरीके से किया जाये. उन्होंने कहा कि न्यायालय में साक्ष्यों की विश्वसनीयता तभी बढ़ेगी, जब प्रारंभिक दस्तावेजीकरण मजबूत होगा. बैठक में अधिकारियों ने साक्ष्य संरक्षण की श्रृंखला यानी चेन ऑफ कस्टडी को और बेहतर बनाने, कांड-दैनिकी की गुणवत्ता सुधारने तथा थाना-स्तर पर तकनीकी दक्षता बढ़ाने जैसे अहम बिंदुओं पर चर्चा की. बैठक के अंत में एसपी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि थाना-स्तर पर नियमित प्रशिक्षण और सतत निगरानी से पुलिस की कार्यप्रणाली और प्रभावी बनायी जायेगी. मौके पर अपर लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक, सभी एसडीपीओ, पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और चयनित पुलिसकर्मी मौजूद रहे. हाइलाइट्स घटनास्थल की फोटोग्राफी-वीडियोग्राफी के मानक स्वरूप पर विस्तृत चर्चा साक्ष्यों की चेन ऑफ कस्टडी को और मजबूत करने पर जोर थाना-स्तर पर तकनीकी दक्षता बढ़ाने व नियमित प्रशिक्षण का निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

