19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : पुलिस लाइन में शहीद पुलिस कर्मियों को दी श्रद्धांजलिगयी श्रद्धांजलि

जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर एसपी सौरभ व अन्य पदाधिकारियों ने शहीद कर्मियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीद पुलिस कर्मियों को समारोह में श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर एसपी सौरभ, हेडक्वार्टर डीएसपी वेंकटेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया. दरअसल शहीद स्मारक पर देश में एक सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक के बीच शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाती है, साथ ही दो मिनट का मौन रखकर वीर सपूतों को याद कर सलामी दी. एसपी ने कहा कि पुलिस संस्मरण दिवस बनाने की परंपरा कई वर्ष पूर्व से चली आ रही है. 1959 में लद्दाख में चीनी सेना ने घात लगा कर हमला किया था, जिसमें 10 बहादुर पुलिसकर्मी शहीद हुए थे. घटना की याद में 1962 में पुलिस महानिदेशकों के संम्मेलन में हर वर्ष 21 अक्तूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. कहा कि देश के हर शहीद परिवार के प्रति पुलिस बल की संवेदना है. पुलिस कभी भी अपने कर्तव्य से पीछे नही हटते हैं, साथ ही सभी शहीद के परिवार से मिलकर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करते हैं. इस मौके पर जसीडीह थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर दीपक कुमार, नगर थाना प्रभारी राजीव कुमार, सारवां अंचल इंस्पेक्टर मणिलाल राणा, नगर अंचल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, परिचारी प्रवर-1 रोशन मरांडी, सार्जेंट श्याम बिहारी प्रसाद, एसआइ रामकिशोर शर्मा, मणिकांत कुमार, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel