वरीय संवाददाता, देवघर : देवघर के नये पुलिस अधीक्षक सौरभ ने शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक की. कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिये गये. एसपी ने स्पष्ट कहा कि अपराध पर रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाये रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. एसपी ने कहा कि देवघर संथाल परगना प्रमंडल का प्रमुख जिला है और इसकी सीमा बिहार से सटी हुई है. ऐसे में छोटे अपराधों पर अंकुश लगाना बेहद जरूरी है, ताकि ये घटनाएं बड़ी वारदात का रूप न ले सकें. उन्होंने गृह चोरी, वाहन चोरी व छिनतई जैसी घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, लेकिन इसमें और सुधार लाया जायेगा. साथ ही नशे के कारोबार पर पूरी तरह नकेल कसना उनकी प्राथमिकता में शामिल है. उन्होंने कहा कि नशे की वजह से ही छिनतई व झपटमारी जैसी वारदातें बढ़ रही हैं. पुलिस पदाधिकारियों को इस दिशा में विशेष अभियान चलाने को कहा गया है. युवाओं से अपील करते हुए एसपी ने कहा कि वे किसी भी तरह के नशे से दूर रहें और किसी के बहकावे में आकर गलत राह नहीं चुनें. दुर्गा पूजा को लेकर भी एसपी सौरभ ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्र के पूजा पंडालों व स्थलों का लगातार भ्रमण करें. भीड़ नियंत्रण की रणनीति तैयार करें और विसर्जन जुलूस तथा रावण दहन कार्यक्रमों में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करें. त्योहार के दौरान अपराध की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए गश्ती को और सख्त करने को कहा गया है. बैठक में उन्होंने कांडों के अनुसंधान समय पर पूरा करने और उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को भी कहा. सीमावर्ती इलाकों में बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए विशेष सतर्कता रखने, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और चेकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिये हैं. बैठक में साइबर डीएसपी राजा मित्रा, देवघर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सारठ एसडीपीओ रंजीत लकड़ा, मुख्यालय डीएसपी बैंकटेश कुमार, मधुपुर एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद के अलावा सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. हाइलाइट्स नये पुलिस अधीक्षक सौरभ ने शनिवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक कांडों के अनुसंधान समय पर पूरा करने और उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश नशे के कारोबार और साइबर अपराध पर सख्त कार्रवाई होगी दुर्गा पूजा को लेकर पंडालों में सुरक्षा व भीड़ नियंत्रण की बनायें रणनीति सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता व चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

