सोनारायठाढ़ी. सारवां थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर-सारठ पथ पर बलीडीह गांव के पास तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ने से कार सड़क से 30 फीट दूर खेत में जा गिरी. लोगों की मदद से कार पर सवार लोगों को बाहर निकाला गया. घटना शुक्रवार शाम तकरीबन सात बजे की है. कार देवघर से सारठ की ओर जा रही थी. इस दौरान सड़क किनारे तीस फीट दूर खेत में जा गिरी. घटना की सूचना मिलते ही सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह ने पुलिस बल भेजकर सभी घायल युवक को इलाज के लिए भेजा गया. बताया जा रहा कि कार पर सवार लोगों को मामूली चोट आई है. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 04 एन 3208 है. लोगों ने बताया कि कार की चपेट में एक बाइक सवार युवक भी आ चूका था, लेकिन बाल-बाल बच निकला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

