मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को सामाजिक पेंशन योजनाओं का सोशल ऑडिट को लेकर सीओ यामुन रविदास की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन की सोशल ऑडिट को लेकर चर्चा की. बैठक में सीओ ने सभी पंचायत सचिव, मुखिया, वार्ड सदस्य व पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि पेंशनधारियों की सूची तैयार कर तत्काल प्रखंड कार्यालय में जमा करें. साथ ही पेंशनधारियों की समस्याओं के समाधान के लिए डोर-टू-डोर जाकर रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन पेंशन धारियों की मृत्यु हो चुकी है, उनका नाम सूची से हटाकर पेंशन का लाभ वंचित योग्य लोगों तक पहुंचाया जाये. मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ. हरेराम दिनकर, मुखिया योगेंद्र नाथ सेन, अजमेरी खातुन, मुंद्रीका देवी, मीना देवी, मोहन किस्कू समेत विभिन्न पंचायत के पंचायत सचिव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

